January 5, 2025

रूद्रनाथ मंदिर गर्भगृह व मंदिर परिसर में तोड़ फोड का मामला गहराया,महापंचायत कल

 

गोपेश्वरःचतुर्थ केदार के नाम से विश्व में विख्यात भगवान रूद्रनाथ मंदिर परिसर व गर्भगृह में हुई तोड़ फोड़ का मामला अब गहराता जा रहा है। आराध्य देव भगवान रूद्रेश के गर्भगृह मंे भारी तोड़ फोड़ को लेकर आम जनता में आक्रोश बढता जा रहा हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हक हकूकधारियों व पुजारीगणों व श्रद्धालुओं ने 11 अप्रैल सोमवार को श्री गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में एक महापंचायत का आयोजन किया है।
पुजारी गण हकहकूकधारी व श्रद्धालूओं ने एक पत्र जारी कर समस्त सनातन धर्मावल्म्वियों से निवेदन किया है कि इस महापंचायत में पहंुंच कर अपने उचित सुझाव दें ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।उन्होने कहा कि 9 अप्रैल को वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण विश्व में एकानन के रूप मंे दर्शन देने वाले हम सभी के आराध्य देव भगवान शिव के मंदिर व गर्भगृह में भारी तोड़ फोड की गई हैं। आराजक तत्वों द्वारा यह कुकृत्य चौथी किया जा चुका हैं। बार बार असामाजिक तत्वों द्वारा यहां हमला करना व आज तक दोषियों पर कार्यवाही न होना हम सभी सनातन आस्थावान जनता पर कुठाराघात है।इस अति संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा के उचित प्रबंध न करना प्रसाशन व संबधित विभाग की भारी लापरवाही है।ऐसी घटनायें हमें आगे की स्थितियों व व धर्मरक्षा हेतु खुलकर सामने आने व प्रभावी रणनीति बनाने पर मजबूर कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!