December 7, 2023

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के प्रोत्साहन राशि का नहीं हो रहा भुगतान, प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी अधिकारी से मुलाकात कर दिया ज्ञापन।

 

उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 15,000 प्रतिमाह का वर्ष 2021 से क्रमबद्ध तरीके से नहीं हो पा रहा भुगतान, जिसके सम्बन्ध में आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमंडल ने सी• पी• एच• सी• कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ फरीदुज़फ्फर जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया..

प्रतिनिधिमंडल में सी•एच•ओ• संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल देवराड़ी, प्रदेश सचिव आशुतोष पंवार, सीनियर सी•एच•ओ• डॉ शैलेन्द्र थपलियाल, डॉ रविंद्र मौजूद रहे,

प्रदेश अध्यक्ष राहुल देवराड़ी ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूर्ण निष्ठां से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहे है, उत्तराखंड राज्य में 1400 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कार्यरत है, जिन्हे विगत वर्ष 2021 से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, उक्त विषय पर प्रभारी अधिकारी डॉ फरीडज़फ्फर जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया, प्रभारी अधिकारी जी द्वारा आश्वस्त किया गया की जल्द उक्त सम्बद्ध में समस्त मुख्यचिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, हालांकि इससे पहले भी 3-4 बार उक्त विषय पर डायरेक्टर और मिशन निदेशक एन• एच• एम• उत्तराखंड को मुलाकात व ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जा चुका है पर आतिथि तक आवश्यक कार्यवाही नहीं की गयी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!