शिक्षक दिवसः श्रीराम फाउंडेशन कुलसारी ने टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार में 6 विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया सम्मानित।





चमोली जिले पोखरी व्लाक टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल में श्रीराम फाउंडेशन कुलसारी ने मेरिट सूची के छः विद्यार्थियों और आठ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अनूप चंद्र रौतियाल एवं श्रीराम फाउंडेशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने दी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसमें उत्तराखंड मेरिट सूची के छः विद्यार्थियों अनुराग , ध्रुव आयुष, ऋषिका, मयंक, कार्तिक सहित 8 शिक्षकों को नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य ने इस स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अनूप चंद्र रौतियाल ने कहा शिक्षक दिवस पर
श्री राम फाउंडेशन कुलसारी ने जो सम्मान विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिया इससे इन विद्यार्थियों और शिक्षकों का प्रोत्साहन बढ़ेगा शिक्षक दिवस का दिन अपनी शिक्षकों के प्रति सम्मान आभार प्रकट करने का दिवस है शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता का अंधकार को दूर कर ज्ञान के प्रकाश को भरते हैं हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी ने कहा श्री राम फाउंडेशन कुलसारी के सहयोग से विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन किए जाते हैं जिसे विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों का उत्साह बना रहता है। उन्होंने कहा श्री राम फाउंडेशन ने विद्यालय को 10 हाईटेक डिजिटल बोर्ड दिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने 2 हाईटेक शौचालय और जिला पंचायत सदस्य ने चार दीवारी की घोषणा की है। इसके विद्यालय के प्रबंधक ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत जिला पंचायत सदस्य अनूप चंद्र रौतियाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ मातबर रावत, श्रीराम फाउंडेशन कुलसारी के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, प्रबंधक अजय जोशी प्रधानाचार्य जयकृत रावत पंकज पुरोहित, विजय कुमार, शिव प्रसाद, अर्चना ,साक्षी मैगा ,बिमला पंत अभिभावक संघ की अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भंडारी, रामेश्वर त्रिपाठी, हर्षवर्धन चौहान, राकेश बासकंडी, राकेश चंद्र सहित विद्यालय की तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थी

