14 और 15 दिसंबर को आयोजित होगा प्रसि़द्ध अनसूया मेला
- भव्य आयोजन के लिए मंदिर समिति शुरू की तैयारियां
- अनसूया मेले के आयोजन को लेकर भक्तों में खुशी व उत्साह का माहौल
चमोली:दशोली व्लॉक मण्डल घाटी में हर साल दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित होने वाला प्रसिद्ध सती सिरोमणि माता अनसूया मेले की तिथि तय हो गई हैं। अनसूया मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि इस बार यह मेला 14 और 15 दिसंबर में आयाजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार के मेले में मंदिर समिति कि द्वारा श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। मेले के दौरान 14 दिसंबर को रात्रि समय में भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा। साथ ही भक्तों के लिये सेवा समितियों के द्वारा भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष विनोद राणा ने माता अनसूया के भक्तों से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है।
आपको बता दें कि इस मेले में पांच देवडोलियों का अद्भूत मिलन अतियंत आकर्षक व दर्शनीय होता है। निःसंतानों को संतान का वर देने वाली सती सिरोमणि माता अनसूया के मंदिर में एक रात्रि के लिए सभी पांच देवडोलियां विश्राम करती है। दत्तात्रेय जयंती पर यहां निःसंतान दम्पत्तियां माता अनसूया का स्मरण कर मंदिर में ब्रत करती है और संतान का वर प्राप्त करती है।