हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर खादी ग्रामोद्योग मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या मंे दीपा धामी व शाश्वत पण्डित के गीतों पर झूमें दर्शक



16वें हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल खादीग्रामोंद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले की तीसरी संध्या प्रसिद्व गायिका दीपा धामी व गायक शाश्वत पण्डित के नाम रही। भारी बारिस के बाद शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या मंे दोनो कलाकारों ने हिन्दी व गढवाली गानों पर दर्शकों को खूब झूमाया।


गायिका दीपा धामी ने अल्मोडे की नंदा देवी,मेरे धौर मोह,मेरू लेेगा बली सजेगे,हाई ककडी झीले मा आदि गीतों पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
वही कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया इस दौरान भाजपा के युवा नेता मयंक पंत भी मौजूद रहे। मंच का संचालन नरेन्द्र सिंह नेगी,गिरीश सती व उपेन्द्र सती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज,पोखरी चमोली

