चमोली में 09 से 11 जनवरी तक घूमेगी 38वें राष्ट्रीय खेल की मसाल।
The 38th National Games will be held in Chamoli from 9th to 11th January.
10 जनवरी को पुलिस मैदान गोपेश्वर में होगा भव्य पाण्डवाज शो।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मसाल रैली और पाण्डवाज शो के आयोजन हेतु तैयारियां करने के दिए निर्देश।
38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर मौली प्रचार वाहन में सवार होकर 06 जनवरी को चमोली पहुंचेगा। शुभंकर मौली 06 जनवरी से लेकर 08 जनवरी तक चमोली जिले में सभी ब्लाकों के प्रमुख स्थानों एवं शहर की मुख्य सड़कों और बाजार में घूम कर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अतिरिक्त 09 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मसाल बागेश्वर से होते हुए ग्वालदम से जनपद चमोली में रात्रि विश्राम के लिए गोपेश्वर पहुंचेगी। गोपेश्वर में 10 जनवरी को मसाल रैली और पुलिस मैदान में भव्य पाण्डवास शो का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली और मशाल के जनपद में पधारने पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कहा कि प्रचार वाहन के यातायात प्लान के साथ ही इसमें प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। पुलिस मैदान में 10 जनवरी को आयोजित होने वाले पाण्डवाज शो के लिए टेंटेज व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, पेयजल, साफ सफाई सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस हेतु कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस कैडेट, युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र को भी शामिल किया जाए।
जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत तीन केन्टर के माध्यम से शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन आदि के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु 06 जनवरी को जनपद चमोली पहुंचेंगे और 06 से 08 जनवरी तक जिले के सभी विकास खंडों में प्रचार प्रसार हेतु भ्रमण करेंगे। पहला केन्टर 06 जनवरी को देवाल, 07 जनवरी को थराली व 08 जनवरी नारायणबगड़ ब्लाक में विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार करेगा। दूसरा केन्टर शुभंकर लोगों लेकर पोखरी, कर्णप्रयाग और गैरसैंण तथा तीसरा केन्टर जोशीमठ, नंदानगर और दशोली ब्लाक में विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की मशाल बागेश्वर से होते हुए 09 जनवरी को ग्वालदम से जनपद चमोली में प्रवेश करेगी। ग्वालदम से मशाल का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह मशाल ग्वालदम से थराली, नारायणबगड़, कर्णप्रयाग होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गोपेश्वर पहुंचेगी। अगले दिन 10 जनवरी को गोपेश्वर में मशाल रैली और पुलिस मैदान में प्रातः 11 से 2ः00 बजे तक भव्य पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 11 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों की मशाल नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग होते हुए गौचर पहुंचेगी और गौचर में मसाल रैली के आयोजन के बाद मसाल जनपद रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएसपी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अधिकारी मानवेन्द्र सिंह रावत, डीईओ पीआरडी दीपक बिष्ट आदि उपस्थित रहे।