April 23, 2025

दुकान में घुसे आवरा सांडों ने मचाया कहर,बाल-बाल बची दो लड़कियां

Stray bulls entered the shop and created havoc, two girls narrowly escaped.

ॠषिकेशःदो आवारा सांडो की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फस गई। दुकान में रखें काफी सारे लेडिस पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गया। लड़कियां सांडों के पैरों तले कूचलने से बच गई।

इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मार कर बाहर निकाला। इसके बाद लेडिस पर्स और बैग के बीच दबी लड़कियां दुकान से बाहर भाग गई जान बचाने के बाद सांडों का खौफ लड़कियों के चेहरे पर साफ तौर से दिखाई दिया।

लोगों ने बताया कि लड़कियों को मामूली खरोची आई है इस जानलेवा दुर्घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ काफी आक्रोश है लोगों का कहना है की शिकायत के बावजूद नगर पालिका सड़कों से आवारा सांडों को हटाने के लिए तैयार नहीं है जिसका खामियाजा लोगों को जान से भुगतना पड़ रहा है वही नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए काम किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!