November 10, 2024

अटल अत्कृष्ठ राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के दो छात्रो का आवासीय खेल छात्रावास के लिए चयन

Selection of two students of Atal Excellent Government Inter College Nagnath for residential sports hostel.

 

कक्षा 10 में अध्ययनरत दो छात्रों वैभव रावत तथा अक्षय
का चयन राज्य स्तर पर
चयन प्रक्रिया के द्वारा आवासीय खेल छात्रावास के लिए हुआ है। जिसमें क्रमशः अक्षय को एथलेटिक्स हेतु रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर तथा वैभव रावत को वालीबॉल खेल के लिए स्पोर्ट्स छात्रावास गोपेश्वर के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि के लिए व्यायाम शिक्षक अनूप रावत ने दोनों छात्र उनके माता-पिता तथा विद्यालय परिवार को बहुत बहुत बधाई दी है।मैं दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। अपेक्षा करता हूं कि दोनों अपने इस प्रयास को जारी रखते हुए अपने परिवार। विद्यालय।व क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!