लंगासू में तुफान का कहर,प्रतीक्षालय में बैठे एक व्यक्ति की मौत

कर्णप्रयाग के पास लंगासु में उस वक्त कोहराम मच गया जब प्रतीक्षालय में बैठे लोगों पर तुफान मौत बनकर बरसी। तेज रफतार तुफान से पेड टूटने और प्रतीक्षालय के उपर गिरने से 55 वर्षीय लंगासु निवासी गिरीश डिमरी की मौत हो गई। वही दो अन्य लोग घायल बताये जा रहे है। इस घटना से बद्रीनाथ हाईवे काफी देर तक बाधित रहा।हादसे के वक्त हाईवे पर वाहनो का आना जाना बहुत कम था। इसलिए बड़ी दुर्धटना टल गई लेकिन लंगासु गांव के गिरीश डिमरी अकाल मृत्यु से यहां मातम पसर गया।
Spread the love