उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा स्थगित, अब इस दिन से शुरू होगी यात्रा


देहरादून। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा की वजह से शहीद सम्मान यात्रा स्थगित कर दी गयी है। सैनिक कल्याण निदेशालय में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अधिकारीयों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आपदा की वजह से शहीद सम्मान यात्रा स्थगित की गई है। अब 11 नवंबर से 5 दिसंबर तक यात्रा आयोजित होगी।


बता दें कि पहले यह यात्रा 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी। यात्रा को लेकर पूर्व सैनिकों में बड़ा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

