सेना शिक्षा कोर के वेटनर ने मनाया 105 वां स्थापना दिवस।



सेना शिक्षा कोर के वेटरन्स ने कोर का 105वां स्थापना दिवस कृष्णा गार्डन, कारगी, देहरादून में ०१ जून २०२५ को बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
इस शुभ अवसर पर ए० ई० सी० कोर के सभी भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवार जन उपस्थित थे।
कप्तान विजेंद्र सिंह परमार मुख्य अतिथि और श्रीमती वीणा राणा विशिष्ट अतिथि थी।


कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन सचिव मदन सिंह रावत द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण से हुई व माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का आगाज हुआ। कोर प्रार्थना व ग्रुप फोटोग्राफी के पश्चात एन एस खत्री ने कोर के इतिहास व उपलब्धियों पर वृहद प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठतम सदस्य मनोज सिंह रावत ने किया।
” नवदुर्गा नारायणी ग्रुप ” द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका मंच संचालन संरक्षक अनुसुया प्रसाद द्वारा किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में मीनू नेगी व शकुन्तला रमोला के गाये गीतों में उत्तराखंड संस्कृति की झलक दिखी। झुमैलो व थडिया गीत विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बेडू पाको बारामासा पर सभी वेटरन्स सपरिवार झूमकर नाचे। बच्चों ने अपने अंदाज में रील गानों पर मंच पर नृत्य कर सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस उत्तम कला प्रदर्शन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सेना शिक्षा कोर की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक आर सी एस रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव भाषण में सभी का आभार व्यक्त किया और उपस्थित सभी लोगों की सेना शिक्षा कोर की विरासत और परंपराओं का सम्मान और उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में आर सी एस रावत, जयपाल रावत, अनुसुया प्रसाद कुंज , धर्मानंद डुकलान, उमराव गुसाईं, मदन सिंह रावत, भागमल राणा, जे पी गौड़,मनोहर घनशाला, अजय देवरानी, शिशुपाल राणा, एन एस खत्री, प्रमोद पुरोहित वी सुरेन्द्र रावत, पूरण जगवा , यू एस रौतेला वी अन्य वेटरन्स उपस्थित थे।