नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की जयंती पर विचार संगोष्ठी




चमोली।
हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की जयंती के अवसर पर हिन्दी विभाग के तत्वाधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस मौके पर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. नंद किशोर चमोला ने बर्त्वाल के काव्य में निहित मार्मिक संवेदनाओं और उनके जीवन की व्यथा का साहित्य पर पड़े प्रभाव पर विस्तार से विचार रखे। वहीं, डॉ. शशि चौहान ने कवि के जीवन-वृत्त पर प्रकाश डाला। एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा दीपा ने कवि बर्त्वाल की रचना का सस्वर वाचन कर उपस्थित जनों को भावविभोर किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने इस अवसर पर कहा कि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल के काव्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने शोध कार्य, काव्य गोष्ठियों और विविध कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया।
कार्यक्रम में डॉ. रामानंद, डॉ. आयुष बर्त्वाल, डॉ. प्रवीन मैठानी, नवनीत सती समेत सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

