अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के रिषभ बर्त्वाल और सृष्टि बर्त्वाल ने सीबीएसई परीक्षा में किया प्रथम स्थान प्राप्त।




चमोली जिले के पोखरी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के रिषभ बर्त्वाल ने कक्षा 12 वीं की सीबीएसई परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जबकि इनकी छोटी बहिन सृष्टि बर्त्वाल ने 10 की परीक्षा में 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।
रिषभ बर्त्वाल और सृष्टि बर्त्वाल ने इस श्रेय गुरु और माता पिता को दिया। पिता संतोष बर्त्वाल प्राथमिक मसोली शिक्षक है बेटा की मेहनत का यह फल मिला है।