December 27, 2024

देवस्थान: रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने जरूरतमंदो को बांटे कम्बलें,बर्तन व मास्क

रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने जरूरतमंदो को बांटे कम्बलें बर्तन व मास्क
रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से रेडक्रास के आजीवन सदस्य अध्यापक उपेन्द्र सती व त्रिलोचन प्रसाद सती ने पोखरी क्षेत्र में गरीब व जरूरत मंदों को कम्बलें,बर्तन,मास्क हाईजीन किट बितरित किये। इस दौरान अध्यापक उपेन्द्र सती ने कहा कि सर्दी के समय में गरीब व जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंम्बले जरूरी है साथ ही खाने बनाने के बर्तन व कोरोना से बचने के लिए मास्क व हाईजीन किट गरीबों तक पंहुचाना रेडक्रास सोसायटी की प्राथमिकता है।


आपको बता दे कि भारतीय रेडक्रास समिति मानवता,निश्पक्षता,तटस्थता,स्वच्छता,एकता व सर्वभौमिका के सिद्वातों पर काम करती है। और समय समय पर गरीब व समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करती है।
गौचर क्षेत्र में श्रद्वालुओं ने भेंट किये मॉ चण्डिका को कई सोने चॉदी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!