पोखरी: सरस्वती शिशु मंदिर से विनायक धार तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पद संचलन









जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सरस्वती शिशु मंदिर पोखरी से पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश की एकता व अखंडता के लिए कार्य करने का भी संकल्प भी लिया।
पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए गोल बाजार पोखरी, देवस्थान, विनायक धार,गुनियाला में पथ संचलन कर लोगों का राष्ट्र एकता का संदेश दिया गया।


इस मौके को जिला खंड कार्यवाह कालिका प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्र भक्ति के इस कार्य में बढ़ चढ़कर स्वयं सेवकों ने भाग लिया। उससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा भी साफ जाहिर हुआ है। देश की एकता व अखंडता के लिए सभी लोगों को मिल जुलकर रहना होगा।
खंड कार्यवाह कुशाल राणा ने कहा कि भारत के निर्माण में आरएसएस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के प्रति सभी लोगों में जज्बा होना चाहिए।
इस मौके पर बीरेंद्र राणा, मयंक पंत, रमेश चौधरी,अनुपसिंह, अमरसिंह, पेड़ वाले गुरु धनसिंह घरिया सहित तमाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक मौजूद थे।