आखिर उत्तरांचल यूनिर्वसिटी के स्टूडेन्ट ने क्यों कहा शिकारियों के पीछे खड़ा होना हम सबका शिकार करता है?









देहरादूनःप्रेमनगर स्थित उत्तरांचल यूनिर्वसिटी में चीफ वार्डन द्वारा महिला हॉस्टल में दिनदहाडे महिला वार्डन के साथ यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई दिन बीत जाने के बाद भी उत्तरांचल यूनिवर्सटी के प्रसाशन द्वारा आरोपी चीफ वार्डन पर उचित कार्यवाही न करने से छात्रा छात्राओं ने यूनिर्वसिटी में जमकर बवाल काटा और उत्तरांचल यूनिर्वसिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रर्दशनकारी छा़त्र-छात्राओं का कहना है कि,शिकारियों के पीछे खड़ा होना हम सबका शिकार करता है। कॉलेज के मुख्य वार्डन द्वारा महिला वार्डन का दिनदहाडे यौन उत्पीड़न करना और यूनिर्वसिटी प्रसाशन का दोषी के प्रति उदासीन रवैया बहुत निन्दनीय है। जल्द चीफ वार्डन के खिलाफ एक्सन नही लिया गया तो उग्र आंन्दोलन के लिए छात्र छात्रायें बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी यूनिर्वसिटी प्रसाशन की होगी।
आपको बता दें कि चीफ वार्डन द्वारा पूर्व में भी छात्राओं के साथ गंदे व्यवहार की शिकायतें की गई। उत्तर भारत के शीर्ष लॉ कॉलेजों में सुमार उत्तरांचल यूनिर्वसिटी के चीफ वार्डन की इस तरह की गंदी हरकत कॉलेज के दामन पर दाग लगाने का काम करती है।

