July 6, 2025

जनजागरूकता:जनसंख्या नियंत्रण हेतु देहरादून में रैली का आयोजन

 

 

विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा (11 से 24 जुलाई 2022) अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जनपद देहरादून में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित इस जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  खजान दास ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। देहरादून के परेड मैदान से प्रारम्भ होकर यह रैली नगर निगम देहरादून परिसर में सम्पन्न हुई। रैली का उद्देश्य आम जन में परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार करना है।

रैली के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि  खजान दास ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान वर्तमान की देश की आवश्यकता है। जनसंख्या को नियंत्रित करने से ना सिर्फ समाज में संसाधनों का समान वितरण हो पायेगा बल्कि प्रदेश और देश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान नियमित अंतराल पर चलाते रहना चाहिए तथा समुदाय की अधिकाधिक भागीदारी इस प्रकार के अभियान में सुनिश्चित करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने अपील करते हुए कहा कि यह अभियान वृहद रूप से सामुदायिक स्तर पर चलाया जा रहा है। अतः पात्र लाभार्थी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं तथा साथ ही परिवार नियोजन के विभिन सेवाओं/उपायों का लाभ उठा सकते हैं। यह सभी सेवाए निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत ने जानकारी दी कि पखवाड़े तहत 15 परिवार कल्याण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रा0स्वा0केन्द्र रुद्रपुर, सा0स्वा0केन्द्र सहसपुर, सा0स्वा0केन्द्र डोईवाला, प्रा0स्वा0केन्द्र नया गांव पेलियो, प्रा0स्वा0केन्द्र भोगपुर, प्रा0स्वा0केन्द्र भगवन्तपुर, प्रा0स्वा0केन्द्र राजावाला, उप जिला चिकित्सालय मसूरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहिया, प्रा0स्वा0केन्द्र मेहूंवाला, प्रा0स्वा0केन्द्र कालसी शामिल हैं। कैंपों में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं टीमों की तैनाती की गयी है।

रैली में स्टेट नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं, आशा कार्यकत्रियों तथा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का संचालन सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट ने किया। जिला आरकेएसके प्रबंधक अनूप चौहान, जिला आशा समन्वयक दिनेश पांडेय, परिवार कल्याण से चन्द्रपाल, आई.ई.सी. समन्वयक पूजन नेगी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!