मूसलाधार बारिश से ग्राम पंचायत मसोली में गौशाला क्षतिग्रस्त दो मवेशियों की मौत


विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत मसोली में मूसलाधार बारिश होने के कारण आवासीय बस्तियों के बीच भारी मलबा आने से दुलबु लाल की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसमें 2 मवेशियों की मौत हो गई है।
वही क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने कहा कलसीर नैल नौली मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई के द्वारा डंपिंग जोन ना बनाए जाने के कारण यह मलबा आया है जिसके कारण ग्रामीणों को नुकसान हुआ है।
वही ग्राम प्रधान मसोली देवेंद्र लाल ने बताया मूसलाधार बारिश से आवासीय बस्तियों के बीच से होते हुए गुडम नैल मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने से गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई और 2 मवेशियों की मौत हो गई।
Spread the love