2022 मिशन फतह की तैयारी तेज,भाजपा प्रवासी वोटर्स पर रखेगी विशेष फोकस
2022 में उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बस अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में भाजपा चुनाव तैयारी में पूरी तरह से जुट चुकी है। वहीं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड को लेकर भी विशेष रणनीति बनाई गई है।
बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत 13 टॉप लीडर ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र दिए। साथ ही बैठक में तय किया गया कि पार्टी डेढ़ दर्जन उन सीटों पर विशेष फोकस रखेगी जहाँ 2017 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा और जिन सीटों पर पार्टी को पांच फीसदी वोटों से भी कम के अंतर से जीत मिली। प्रवासी वोटर्स पर भी पार्टी विशेष फोकस रखेगी।