March 28, 2024

पोखरीःसांस्कृतिक संध्या की चौथी रात्रि में लोकगायक गजेन्द्र राणा व लोकगायिका मीना राणा के गीतों पर झूमे दर्शक

पोखरी हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, बंगथल के ग्राम प्रधान ललित मिश्रा, राजपाल चौधरी के द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान उत्तराखंड के लोक गायक गजेन्द्र राणा व लोकगायिका मीना राणा ने अपनी सुन्दर प्रस्तुती से दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गजेन्द्र राणा के गीतों से हुई इस दौरान उन्होंने जय हो नन्दा देवी तेरी जय बोला,माला जपी रात तेरी राजमती, तेरी भैंसी भुकी रमाणी लीला धस्यारी,पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, बबली तेरो मोबाइल वा बै तेरी इस्माइल,मेरी हिरा समदणी गीत गाये।वही लोकगायिका मीना राणा ने मैं छै बांध गढ़वालि, प्राणों से प्यारों साईबा मन बसीगे,कुटी पीस,दिया बोल बलमा आदि गीत गाये।
लोकगायक गजेन्द्र राणा व लोकगायिका मीना राणा के गीतों पर दर्शक इस तरह खो गये कि बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल पर बने रहे।
आपको बता दे कि, हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल के नाम से आयोजित इस खादीग्रामोद्योग व पर्यटन शरदोत्सव मेले में सांस्कृतिक संध्या के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताये,सैनिक सम्मेलन,विद्यालयी शिक्षा के स्टाल से लेकर अनेक प्रकार के कृषि यंत्रों के स्टाल,बच्चों के मनोरंजन के स्टाल आदि का भी क्षेत्रीय जनता को लाभ मिल रहा है।
मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, गिरिश सती के द्वारा संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सती, व्यापार संघ जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रकाश सेमवाल,पोखरी व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा भाजपा युवा नेता मयंक पंत मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!