जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान।
On the instructions of the District Magistrate, the Tehsil administration prepared the traffic plan.
औली मार्ग पर अब जाम के झाम से मिलेगी निजात।
विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली में हुई जमकर बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। क्रिसमस से लेकर नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए यहां हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे ज्योर्तिमठ-औली मोटर मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ने से जाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। पर्यटकों को जाम से न जूझना पडे, इसके लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने तहसील प्रशासन को औली मोटर मार्ग पर ट्रैफिक प्लान बनाकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम सी.एस. वशिष्ठ ने ज्योतिर्मठ तहसील में टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक प्लान को लेकर बैठक की। जिसमें औली मार्ग पर यातायात प्रबंधन के लिए मंथन किया गया। एसडीएम ने बताया कि ज्योतिर्मठ से औली के लिए टैक्सी की व्यवस्था शुरू की जाएगी और पर्यटकों को टैक्सी से औली भेजा जाएगा। इसके लिए किराए की दर भी निर्धारित की गई है। यह प्लान 30 दिसंबर से लागू किया जाएगा। ताकि नव वर्ष पर औली पहुंच रहे पर्यटकों को सुविधा मिल सके। बैठक में टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।