16 सितंबर को उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारियों के साथ पहुंचेंगे दून
उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी 16 सितंबर को सह प्रभारियों के साथ पहली बार दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगे। इस दौरान वे पार्टी के प्रांतीय पदाधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों, विधानसभा प्रभारियों और पार्टी के कोर ग्रुप के साथ चुनाव प्रबंधन को लेकर विमर्श करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के दौरे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 16 और 17 सितंबर को चुनाव प्रभारी 6-7 बैठकों में भाग लेंगे। साथ ही पार्टी के मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की बैठकों में भी शिरकत करेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आठ सितंबर को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की। जिसमें केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड चुनाव प्रभारी का दायित्व सौंपा गया, जबकि बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को सह प्रभारी बनाया गया।