OROP2 की विसंगतियों को लेकर पूर्व सैनिकों का हस्ताक्षर अभियान जारी




देहरादून दुर्गा चौक, भानिया वाला, देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर समिति के नव कार्यालय में अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के महासचिव कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठक प्रारम्भ की तथा देहरादून के सभी छेत्रों से आए संगठनो के अध्यक्ष एवं सचिव का आभार जताया और धन्यवाद दिया।इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ वेटरन्स एसोसिएशन के दिशा निर्देशानुसार समिति ने अभी तक ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियो के विरोध में ज्ञापन आदि जो भी सफल रैलियां निकाली उन सबका धन्यवाद दिया। जिसमें 2 जुलाई की भूख हड़ताल और 23 जुलाई को दिल्ली जंतर मंतर पर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति देवभूमि उत्तराखण्ड के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर जो विशाल रैली निकाली और उसे हमारी समिति की एक राष्ट्रीय पहचान बनी उसके लिए सभी को धन्यवाद दिया।और अभी उपरोक्त विषय हेतु दिनांक 6 अगस्त से जो हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उस पर सभी पूर्व सैनिकों का हस्ताक्षर करनें के लिए आह्वान किया गया है। इस अवसर पर सर्व प्रथम कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट द्वारा वीरपुर कांडली द्वारा 400 पूर्व सैनिकों की हस्ताक्षर लिस्ट भी अध्यक्ष जी को सुपुर्द की गई जो कि सर्व प्रथम बधाई के पात्र रहे। इसके बाद सुबेदार मेजर/हेड क्लर्क ने समिति का आय व्यय का लेखा जोखा समिति के पटल पर रखा जो सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया।
इस अवसर मुख्य वक्ताओं में कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन भगतसिंह राना, कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट , कैप्टन आनन्द सिंह राना, कैप्टन बी एल पाण्डेय, कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, कैप्टन कैलाश रावत, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत, सुबेदार मेजर कैलाश रावत, हवलदार दिगम्बर सिंह बिष्ट (सेना मेडल) युद्ध जख्मी सभी उपस्थित थे।इस अवसर पर कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल ने प्रदेश में चलाई जा रही भू कानून पर निकाली जा रही रैली को समर्थन देने बाबत अपनी बात रखी।
अन्त में अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सबका धन्यवाद किया और आशा व्यक्त किया कि आप सभी लोग इसी जोशो खरोश से इस मुहिम को सफल बनाने में हमें अपना सहयोग प्रदान करोगे। साथ बैठक में उठाए गए सवालों का जबाब देते हुए कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक संगठनों से आग्रह करते हैं कि हम सबको अब एक मंच पर काम करना होगा क्योंकि हमारी पृष्ठ भूमि भी इकठ्ठा काम करने की रही है।हम सबको एक भाई चारा और सौहार्द बनाकर काम करना होगा।
अन्त में वैठक आए सभी पूर्व सैनिकों ने खेड़ा मन्दिर, माजरी ग्रांट, हरिद्वार रोड़ में हवलदार (कमांडो) बिनोद कुमार द्वारा आयोजित भण्डारे में सम्मिलित होकर क्षेत्र में बढ़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।