भू-कानून व मूल निवास को लेकर की गई रैली को सफल बनाने पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने जताया आभार।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच क़े प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कल हुये कूच क़े बाद मुख्यमंत्री क़े बयान पर प्रतिक्रियां देते हुये कहा कि सरकार यदि प्रदेश क़े प्रति सवेंदनशील हैं तो 2018 क़े आदेश को रद्द क्यों नहीं करती औऱ कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक क्यों नहीं करतें औऱ इतनी देरी क्यों की जा रहीं हैं साथ ही मूल निवास पर मुख्यमंत्री द्वारा कोई प्रतिक्रियां नहीं दी इससे जनता में जो संशय पैदा हो रहा वह खत्म करना चाहियॆ।
कल सशक्त भू-कानून और मूल निवास लागू कराने हेतु मार्च सफल बनाने हेतु सभी राज्य आंदोलनकारियों , वरिष्ठ जन , युवाओं औऱ सामाजिक संगठन व संस्थाओं क़े साथ सभी क्षेत्रीय दलों क़े प्रतिनिधियों का उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से आभार प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला महामंत्री धर्मपाल सिंह रावत ने कहा यह अभी केवल सरकार व शासन को जगाने हेतु आगाज हैं औऱ इसमें भविष्य में सभी प्रदेशवासी जनजागरण करते रहें ताकि शीघ्र सरकार शीघ्र इसे अमलीजामा पहना सके। अभियान को सफल बनाएं जाने हेतु महिलाऐं औऱ युवा भी उत्साह क़े साथ प्रचार प्रसार कर रहे थे।