लेफ्टिनेंट कमांडर की पत्नी अंकिता शर्मा के सिर पर सजा मिसेज इंडिया अर्थ 2021 का ताज


























रुड़की। शिक्षानगरी की अंकिता शर्मा ने दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया अर्थ 2021 का खिताब अपने नाम दर्ज कराया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ा है। वहीं अंकिता को बधाई देने वालो का सिलसिला भी जारी है। अकिंता इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को देती है।



बता दें कि अंकिता शर्मा खुद एयरहोस्टेस है और वर्तमान में एयर इडिया के साथ कार्य कर रही है। इतना ही नहीं अंकिता इस के साथ ही अपने परिवार की जिम्मेदारी भी सम्भालती है। उनके पति अजीत शर्मा लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। पिता स्वर्गीय सुनीत रंजन पेशे से जो एक डॉक्टर थे, अंकिता के पिता का लाइलाज बीमारी के चलते देहांत हो गया था। अंकिता अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता व पति को देती है।
अंकिता का कहना है कि दुनिया को बदलने के लिए किसी जादू की आवश्यकता नहीं है, हमे जितनी भी शक्ति की जरूरत है वह हमारे भीतर मौजूद है।
