September 22, 2023

प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम,गढ़वाल व कुमाऊ मंडलों में कई स्थान पर बारिश के आसार

 

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 22,23, 24 फरवरी को भारी बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम फिर करवट बदलेगा जिस वजह से 22 से 24 तारीख तक राज्य के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। 23 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 22 व 23 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों मैदानी व पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

सीमांत जनपद में एकबार फिर मौसम ने करवट बदली

मुनस्यारी में मौसम का 11वां हिमपात हुआ है। जिससे यहां आसपास के इलाकों में भी पारा लुढ़क गया है। मानसरोवर यात्रा मार्ग पूरी तरह से बर्फ से ढका गया है। दारमा,व्यास के गांवों में भी हिमपात से लोगों को हिमपात के बाद ठंड सता रही है। सीमांत जनपद में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। मुनस्यारी के आस पास के क्षेत्रों में रविवार को मौसम का 11वां हिमपात हुआ। खलिया में तीन ,कालामुनि में दो व नागनीधूरा में 4 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है।

कई इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवाओं के चलने की संभावना है मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। 24 व 25 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में छुट पुट बारिश की संभावना है व 25 फरवरी के बाद से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!