जिन्दगी की जंग से जूझ रहे है,प्रसिद्व शिल्पी व लोक कलाकार कैलाश चन्द्र भट्ट


देहरादूनःप्रसिद्व शिल्पी संस्कृति प्रेमी व कलाकार कैलाश चन्द्र भट्ट बीते कई दिनों से जिन्दगी की जंग से जूझ रहे है।दोनांे किडनियो में पथरी की शिकायत के बाद पहले गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
कैलास चन्द्र भट्ट की धर्मपत्नी ने बताया कि बीते कई दिनों से उनके पति की दोनो किडनियों में चिकित्सकों ने पथरी की मजूदगी बताई इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। फिर गोपेश्वर से श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में उन्हें लाया गया जहां कई दिनों से वह आई सी यू में भर्ती है।
आपको बता दे कि कैलाश चन्द्र भट्ट जनपद चमोली के जिला मुख्यालय में रहते है। जहां वह बीते कई सालों से उत्तराखंड के परम्परगत वस्त्रों को डिमांड पर तैयार करते है।साथ ही गढ़वाली टोपी अन्ना हजारे,समेत अनेक प्रसिद्व हस्तियों तक पहंुचा चुके है,इनके द्वारा निर्मित टोपी की प्रसिद्व टीबी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति तक चर्चित हो चुकी है।उत्तराखंड के परम्परगत वेश-भूषा को दुवारा जिन्दा करने व लोककला का सजीव अभिनय के लिए उन्हें कई बड़े मंचों से सम्मनित भी किया जा चुका है।