August 29, 2025

काण्डा गांव के बोडून तोक में भूस्खलन की चपेट में आये कई परिवार,पीड़ितों ने लगाई शासन प्रसाशन से मदद की गुहार

पोखरी-चमोली जनपद के दूरस्त विकासखण्ड काण्डा गांव न्याय पंचायत बमोथ,तहसील जिलासु के बोडुन तोक में लगभग 15 परिवार भूधसांव की चपेट में आ गये है। अचानक हुये भूधंसाव से यहां ग्रामीण दहशत व सदमे में जी रहे है। लगातार धंस रही जमीन के कारण यहां बड़ी बडी दरारें आ गई है जिससे कई मकान छतिग्रस्त होने की कगार पर है। दो पुराने मकान इस भू धसांव से छतिग्रस्त हो चुके है। ग्रामीणो ने जल्द शासन व प्रसाशन से पीडितो की सुध लेने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!