October 8, 2024

पशु चिकित्सालय के बनने से पशुधन को मिलेगा लाभ: त्रिवेन्द्र।

Livestock will benefit from the construction of a veterinary hospital: Trivendra.

देहरादून। हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला के माजरीग्रांट में ₹625.40 लाख की लागत से बड़े पशुओं हेतु बनने वाले राज्य के पहले स्टेट ऑफ आर्ट पशु चिकित्सालय का स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। पशु चिकित्सालय का लगभग दो बीघा में बनने वाला यह पशु चिकित्सालय सभी सुविधाओं से युक्त होगा । सांसद रावत ने कहा कि छोटे जानवरों जैसे बिल्ली कुत्ता आदि के लिए तो पहले ही देहरादून में चिकित्सालय मौजूद है। पर जिस तरह से बड़े जानवरों के लिए कोई चिकित्सालय मौजूद नहीं था तो वही बड़े पशुओं जैसे गाय,भैंस, घोड़ा आदि के लिए यह चिकित्सालय लाभदायक सिद्ध होगा और इस चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सर्जरी आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी । वही इस चिकित्सालय के डोईवाला क्षेत्र में बनने से जहाँ किसानो को तो लाभ होगा ही वही पशुपालन करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय के शिलान्यास से अवश्य ही भविष्य में राज्य के पशुधन को अत्यंत लाभ मिलेगा।

डोईवाला विधायक ने कहा कि है डोईवाला के लिए नहीं बल्कि पूर्व प्रदेश के लिए एक सौगात है इसके लिए उन्होंने पशुपालन मंत्री सौरभ भोगना और हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद सिंह रावत का आभार जताया उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग को यदि और अधिक भूमि की जरूरत हुई तो उसको पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल अनिल पाल भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज चंद्रभान सिंह पाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीएस कापड़ी शीला बहुगुणा ईश्वर राठोर पंकज रावत गुरजीत सिंह लाडी के अलावा स्थानीय लोगो मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!