October 4, 2023

श्री भोले जी महाराज और माताश्री मंगला जी के सत्संग-परवचन और समाज सेवा से प्रभावित थे कुंवर अभयपाल सिंह त्यागी

 

सम्भल। क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति एवं प्रगतिशील किसान कुंवर अभयपाल सिंह त्यागी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ए.के. रिसोर्ट कुरकावली, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनका गत 27 सितंबर, मंगलवार को अपने पैतृक गांव रुस्तमपुर न्यावली में स्वर्गवास हो गया था।

श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और औद्योगिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि कुंवर अभयपाल त्यागी बहुत ही सौम्य, सरल और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। ईमानदारी, स्वच्छ छवि और समाज सेवा के कारण उन्होंने देश के सभी वर्गों में अपनी पहचान बनाई। समाज के बीच उनकी बढ़ती लोकप्रियता का ही परिणाम था कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि राज्यों से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर दिल्ली से पधारे पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने कहा कि कुंवर अभयपाल त्यागी श्री भोले जी महाराज और‌ माताश्री मंगला जी के सत्संग-पर्वचन और समाज सेवा से बहुत प्रभावित थे। श्रीमद्भागवत गीता एवं रामचरित मानस के साथ-साथ वे हंसलोक संदेश पत्रिका को भी बड़ी रुचि के साथ पढ़ते थे। उन्होंने विगत जून माह में ए.के.रिसोर्ट कुरकावली में हमारा सत्संग भी कराया था जो उन्हें बहुत अच्छा लगा।

मुरादाबाद से आये आचार्य जगदीश प्रसाद कोठारी ने लोगो को जीवन की सच्चाई के बारे में बताया और 2 मिनट का मौन धारण कराकर कुंवर अभयपाल त्यागी की आत्मशान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। पंडित भूदेव शर्मा ने उनके सुपुत्र अमित त्यागी को पगड़ी पहनाकर पूज्य पिताजी द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर उनके पौत्र अगम त्यागी, पौत्री प्रियांशी त्यागी, दिव्यांशी त्यागी, पुत्र वधू कविता त्यागी, बेटी अंशु त्यागी, अनीता त्यागी, भतीजे मलय त्यागी, अंशुमान त्यागी, प्रदीप त्यागी, दामाद डी.के.त्यागी तथा रि.कर्नल अतुल त्यागी आदि रिश्तेदार एवं सगे सम्बन्धी मौजूद थे।

श्रद्धांजलि सभा में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, सम्भल के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क, पूर्व सांसद डीपी यादव, तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद के स्वामी/संचालक सुरेश जैन, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजेश सिंघल, सम्भल भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी, उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, पत्रकार भागेश कुमार त्यागी, सम्भल ब्लाक प्रमुख कुलदीप सिंह चाहल, भाजपा नेता हरेन्दर सिंह रिंकू, पूर्व प्रमुख चौ.नरेन्दर सिंह, शिक्षाविद प्रेमराज त्यागी, डा. अरविंद गुप्ता, डा.यूसी सक्सेना, संजय सांख्यधर, आनंद सिंह त्यागी, पूर्व विधायक भारतसिंह यादव, चौ.खिलेंदर सिंह, भोले सिंह त्यागी आदि ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कुंवर अभयपाल सिंह त्यागी परोपकारी स्वभाव के थे तथा धर्म एवं समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान देते थे। उन्होंने ए.के.रिसोर्ट एवं रोशन कोल्ड स्टोर में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को रोजगार दिया।

इस दौरान पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने गणमान्य लोगों को हंसलोक पत्रिका भेंट की।‌ श्रद्धांजलि सभा का संचालन कवि अशोक कृष्णम ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!