“‘जब प्रदेश का मुखिया हो साथ तो बन जाये हर बात”‘ CM धामी आज से जानेंगे युवाओं के मन की बात



जब सीएम हो साथ तो बन जाये हर बात… जी हां इसी थीम के साथ आज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओ के साथ वर्चुल संवाद करने जा रहे है। युवाओ को रोजगार ,स्वरोजगार के साथ साथ बेहतर भविष्य की संभावनाओं राज्य सरकार और क्या बेहतर प्रयास करे जिससे युवाओ को रोजगार के साथ दूसरे देश प्रदेश छोड़ वापस उत्तराखंड लौटने के लिए उचित माहौल मिले। वहीं सरकार की इस पहल से सरकार का नया चेहरा और उसकी नई कार्यप्रणाली सामने देखने को मिल रही है जो भविष्य में ही अपनी कामयाबी तय कर पाएगी !

