अटल उत्कृष्ट राजकीय आर्दश इंटर कालेज नागनाथ में खेल महाकुम्भ का शुभारंभ।




खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत पोखरी की प्रतियोगिता का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नागनाथ के खेल प्रांगण में आयोजित की गई ।प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर अंडर 14 बालक बालिकाओं की खो खो, कबड्डी 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक तथा ऊंची कूद का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व प्रथम सत्र में खेल महाकुंभ के न्याय पंचायत पोखरी की प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत पोखरी वार्ड देवर की सभासद समुद्रा देवी ने शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकासखंड पोखरी के क्षेत्रीय युवा मकल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट तथा संजय सिंह रावत उपस्थित रहे। न्याय पंचायत पोखरी के विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रतियोगिता में भागीदारी की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक तथा गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीसी सती के द्वारा सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अनूप सिंह रावत सहित सभी अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।
12 अक्टूबर को इसी प्रांगण में अंडर-17 बालक बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। न्याय पंचायत स्तर पर चयनित व स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागी आगामी ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे।

