हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह का समापन



Himavant Kavi Chandra Kunwar Barwal Government Post Graduate College Nagnath Pokhari’s two-day annual sports competition ceremony concluded
अभिनव कुमार एवं नेहा बनें चैंपियन
पोखरी :हिमवन्त कवि चन्द्र कुँवर बर्तवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली में वर्ष 2023-2024 दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संजीव कुमार जुयाल रहे। छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अभिवन कुमार पुत्र देवेन्द्र लाल कक्षा- बी०एस०-सी चतुर्थ सेमेस्टर को प्राचार्य द्वारा चैंपियन ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। छात्रा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कु० नेहा पुत्र श्री डिक्रम सिंह कक्षा-बी०एस०-सी चतुर्थ सेमेस्टर को मुख्य शास्ता डॉ० नन्दकिशोर चमोला एवं क्रीड़ा समिति द्वारा चैंपियन ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। साथ ही छात्र-छात्राओं में खेल भावना, धैर्य, साहस और सहिष्णुता के विकास पर जोर दिया।


सभी खेल प्रतियोगिताएं गोला फेंक, चक्का फेंक, दौड़-100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड, चेस, कैरम, बेड मिन्टन, लम्बी कूद, ऊँची कूद में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मैडल व प्रमाण-पत्रों से सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ० अनिल कुमार द्वारा सभी का आभार जतााया गया एवं अंत में राष्ट्रीय गान के साथ वार्षिक क्रीड़ा का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रवीण मैठाणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ शशि चौहान ,डॉ० अंशू सिंह, डॉ० रामानन्द उनियाल, डॉ० राजेश भट्ट, डॉ० प्रवीण मैठाणी एवं प्राध्यापक डॉ० ए०के० श्रीवास्तव, डॉ० अंजली रावत, डॉ० रेनू सनवाल, डॉ० शाजिया सिद्दीकी, डॉ० कीर्ति गिल, डॉ० जगजीत सिंह, डॉ० कंचन सहगल, डॉ० किरन चौहान, डॉ० आरती रावत, डॉ० आयुष बर्त्याल, डॉ० केवलानन्द पाण्डेय, डॉ० अनुपम रावत एवं कर्मचारी विक्रम सिंह कण्डारी, ललिता कण्डारी, विमल बिष्ट, सीमा बिष्ट, शिवा कुँवर, विजय कुमार, सतीश चमोला, विजयपाल, गुलशन कुमार, दीपक रावत, प्रदीप सिंह, नवनीत सती, प्रबल सिंह, मानवेन्द्र सिंह एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

