वन सम्पदा की चोरी करते चार व्यक्ति वन विभाग की गिरफ़्त में



चमोली। पूर्व रुद्रनाथ वीट के जंगलों में कआचउलए की गांठ को निकालते हुए 4 नेपाली मूल के व्व्यक्तियों को डूमुक के ग्रामीणों के मदद से केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य की टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए। पकडे गये व्यक्तियों में तुला बहादुर, खड़क राज बहादुर, विकास बहादुर गिरफ़्त में आये है। जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा । केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य की टीम में लीडर पृथ्वी सिंह नेगी वन दरोगा, विनोद रावत वन आरक्षित, दिग्विजय सिंह रावत वन आरक्षित, आलोक नेगी वन आरक्षित सामिल रहे। वही डूमुक के ग्रामीणों में युवा मंगल दल डुमक के अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह सनवाल, अंकित सिंह भण्डारी, विक्रम सिंह सनवाल आदि सामिल थे।