March 17, 2025

बेटे की मौत के बाद तहरीर के लिए 10 माह तक भटकाया पुलिस ने।

After the death of the son, the police searched for 10 months to file a complaint.

मामला हल्द्वानी कोतवाली का है। मूल रूप से चम्पावत जिले के बाराकोट रैनगांव निवासी दलीप सिंह के बेटे सूरज अधिकारी रामपुर रोड में ही किराए के कमरे में बच्चों संग रहते थे। पेशे से वाहन चालक सूरज 14 अप्रैल को सुबह स्कूटी से अपने कमरे की तरफ आ रहे थे। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के पास तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायल सूरज को एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां 17 अप्रैल को उपचार के दौरान सूरज ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद हल्द्वानी थाने में मृतक के पिता दलीप सिंह ने तहरीर दी। कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने मामला टाल दिया। तीन अगस्त को हल्द्वानी थाने में फिर डाक से तहरीर दी गई लेकिन इस बार भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब एसीजेएम मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के निर्देश पर पुलिस ने रोहित उर्फ राजेश्वर अधिकारी निवासी आनंद बाग, तल्ला गोरखपुर, हल्द्वानी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!