Ex-सैनिक ने पहले पत्नी को गोली मारकर फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
डोईवाला। रानीपोखरी क्षेत्र के थानो मार्ग पर पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी मारी गोली। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रखवाल गांव रानीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक सुबेदार मेजर ब्रीजी उर्फ बिर्जेश कृषाली और पत्नी कुसुम के रूप में हुई है।