अब दूसरी डोज लगाओ और लकी ड्रॉ से इनाम पाओ, DM आर राजेश कुमार की नई पहल
देहरादून। जिला प्रशासन ने कोविड वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिलाधिकारी आर राजेश कुमार का कहना है कि 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक त्यौहारी सीजन के चलते बाजारों में काफी भीड़भाड़ रहेगी। जिस वजह से कोरोना बढ़ने का भी खतरा रहेगा। इसही को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक स्लोगन दिया है “त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है।” इसका उद्देश्य जनता को दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही खास तौर पर इस दौरान डोज लगाने वालो के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम की भी व्यवस्था रखी गई है।