December 13, 2024

अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन।

Organization of a workshop for awareness and prevention of mental health on the occasion of International Men’s Day.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस वर्ष के लिए निर्धारित थीम “यह समय है कार्यक्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता” के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने प्रसार भारती की देहरादून संस्था के कर्मचारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने कर्मियों को सकारात्मक मनोदशा बनाये रखने और नकारात्मक विचारों और मनोदशा को प्रभावहीन करने के मनोरंजक और तकनीकी तरीके बताये। डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि आज के प्रतियोगी और तनाव से भरे माहौल में कर्मचारी अपने मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी करते रहते हैं जो कि उनके व्यापारिक और पारिवारिक दोनों पक्षों के लिए हितकारी नहीं है। सही संतुलन और अनुशासन के साथ अपनी कार्यक्षमता और स्वास्थ्य का बेहतर लाभ लिया जा सकता है। प्रसार भारती के क्लस्टर हेड  अशोक सचान ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए डॉ. पवन शर्मा और फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी की सराहना करी और आभार जाहिर किया। इस कार्यक्रम में भूमिका भट्ट, सहायक निदेशक कार्यक्रम  अनिल भारती, सुनील कुमार, पवन गोयल, सुनिष्ठा सिंह आदि ने अपना सहयोग दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!