प्रख्यात लोकगायिका रेखा धस्माना उनियाल ने रैबार कार्यक्रम में गाया श्रद्धांजलि गीत



रैबार संस्था के तत्वाधान में CDS जनरल विपिन रावत की शहादत को याद करते हुए स्थान गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में रेखा धस्माना उनियाल द्वारा भी श्रंद्धाजलि स्वरूप गीत सुनाया गया,,, इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि/लेखक श्री प्रसून जोशी, NTRO के चीफ श्री अनिल धस्माना, शौर्य डोभाल सहित उत्तराखंड की अनेक जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं ,,

