थाना पोखरी पुलिस की सतर्कता और समर्पण से गुमशुदा युवती सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपी गई।



थाना पोखरी क्षेत्र से लापता हुई युवती को चमोली पुलिस द्वारा तत्परता, तकनीकी सहायता और सतत प्रयासों से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।


थाना पोखरी पर गुमशुदगी क्रमांक 04/25 में वादी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर गुमशुदा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। गुमशुदगी की सूचना पर पोखरी पुलिस द्वारा तत्काल पतारसी एवं सुरागरसी प्रारंभ की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल की सहायता ली गई। लगातार प्रयासों के पश्चात दिनांक 05 जुलाई 2025 को गुमशुदा युवती को देहरादून से सकुशल बरामद कर थाना पोखरी लाया गया।
👉 आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरांत दिनांक 06 जुलाई 2025 को युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।

