डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस जनो ने डीएम चमोली के माध्यम से पीएम,व गृहमंत्री का मांगा स्तीफा।
Dr. Congress people through DM Chamoli demanded resignation of PM and Home Minister over derogatory remarks on Bhimrao Ambedkar.
चमोली: संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के महान स्वाधीनता सेनानी एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आवाह्न पर तथा जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी के निर्देशन पर बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार की अगुवाई में कांग्रेसजनों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के त्याग पत्र की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ।
इस दौरान पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर सिंह बर्त्वाल, जिला संरक्षक अनुजाति गिरीश आर्य, सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला महामंत्री राजेंद्र रावत/ जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल व मदन खनेड़ा, जिला सचिव मनमोहन ओली,अनु0जा0जिला उपाध्यक्ष दर्शन लाल,नगर महामंत्री मदन लोहानी व विजय हिंदवाल,बरिष्ठ कांग्रेसी सोहन आर्य,नगर सचिव विक्रम शाह,अनुजाति महिला नगर उपाध्यक्ष सारिका देवी व शिवानी आदि कार्यकर्ता सामिल रहे।
आनंद सिंह पंवार, जिला मुख्यालय प्रभारी।