February 16, 2025

निकाय चुनाव को लेकर आरओ एआरओ को दिया गया प्रशिक्षण।

   

Training given to RO and ARO regarding civic elections.

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निर्वाचन कार्यो एवं दायित्वों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकाय चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 31 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 02 जनवरी तक नाम वापसी और 03 जनवरी को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन हेतु नामांकन कार्यालय में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को अपने निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन चिन्ह आवंटित करते समय आदर्श आचार संहिता की प्रतिलिपि तथा आयोग द्वारा निर्धारित घोषणा पत्र उपलब्ध करा दिए जाए। प्रसंगरत निर्वाचन में प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन संबधी व्यय की अधिकतम सीमा निर्धारित है। इसके लिए प्रत्याशियों के व्यय पर भी कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने प्रत्येक प्रत्याशी से निर्धारित प्रारूप में निर्वाचन में हुए व्यय का विवरण रखने तथा निर्वाचन परिणाम घोषित होने के तिथि से तीस दिन के भीतर अनिवार्य रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी सरकारी गेस्ट हाउस और परिसंपत्तियों का उपयोग नही किया जाएगा।

मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी और मनोज तिवारी ने सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, उनकी जांच, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता, प्रतीक चिन्ह आवंटन, निर्विरोध निर्वाचन, मतपत्र, डाक मतपत्र सहित पूरी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम चन्द्र शेखर वशिष्ठ, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, तहसीलदार राकेश देवली, तहसीलदार सुधा डोभाल सहित सभी निकाय क्षेत्रों के नियुक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!