जिलास्तरीय खेल महाकुंभ का समापन्न,9 विकास खण्डों के 2500 से अधिक युवाओ ने किया प्रतिभाग
District level sports Mahakumbh concludes, more than 2500 youth from 9 development blocks participated
गोपेश्वरः सीमांत जनपद चमोली में आयोजित 9 दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का समापन हो गया है। प्रदेश सरकार की खेल महाकुंभ योजना होनहार व गरीब युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है । न्याय पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक होने वाली चार स्तरीय इस प्रतियोगिता में जहां युवाओं को अपने घर से लेकर राज्य स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पा रहा है वहीं उन्हें नगद धनराशि मिलने से आर्थिक लाभ भी मिल पा रहा है
गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वाराआयोजित
खेल महाकुंभ 2024 का आज समापन हुआ । इस खेल महाकुंभ में जिले के 9 विकास खंडों के 2 हजार 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमें 10 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के युवाओ ने चार वर्गों में आयोजित विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया । यह प्रतियोगिता चार स्तर न्याय पंचायत,
विकासखंड,जनपद व राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है । न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम आने वाले को 300 रुपए द्वितीय आने वाले को 200, तृतीय आने वाले को 150, विकासखंड स्तर पर प्रथम आने वाले को 500 द्वितीय को 400 व तृतीय आने वाले को 300 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है । जनपद स्तर पर प्रथम आने वाले को 800, द्वितीय आने वाले को 600 व तृतीय को 400 तथा राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले को 1500, द्वितीय को 1000 व तृतीय स्थान पर आने वाले को 700 रुपए 700 की धनराशि प्रदान की जाती है । ये सभी धनराशियां
डीबीटी के माध्यम से खिलाड़ियों के खाते में भेजी जा रही है ।
जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो देहरादून में आयोजित की जा रही हैं।
क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी दीपक सिंह बिष्ट ने कहा कि जिला स्तरीय खेल माह कुंभ
आज संपन्न हो गया है। इस
में जनपद के 9 विकास खंडों के 2500 से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया हैं । चार आयु वर्ग में आयोजित 22 खेलों में जनपद से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । सभी विजेता खिलाड़ियों की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जा रही है ।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं विजेता खिलाड़ी इस खेल महाकुंभ से खुश नजर आए । उनका कहना है कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ आर्थिक लाभ भी मिल रहा है ।