नगर पंचायत पोखरी कीअनूठी पहल धनतेरस पर बाटे कपड़े के थैले









पोखरी में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम व नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के अभियान की दिशा में नगर पंचायत पोखरी द्वारा धनतेरस व दीपावली के शुभ अवसर पर नगर वासियों को निशुल्क बैगों का वितरण शुरू किया गया।


नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नगर के प्रत्येक परिवार को यह बैग निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा जिससे रोजमर्रा का समान लेने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे उन्होंने कहा नगर पंचायत पोखरी को नगर वासियों के सहयोग से पॉलिथीन मुक्त बनाएंगे। स्वच्छ पोखरी सुन्दर पोखरी बनेगा
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी संजय रावत ने लोगों को जैविक और अजैविक कूड़ा को अलग अलग रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी संजय रावत, आशीष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे