देवालः बगजी बुग्याल के मणियादियाल ताल में वन विभाग ने फहराया पहली बार तिरंगा





स्वतंत्रता दिवस 76 वी वर्षगांठ अवसर पर चमोली जनपद में देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती घेस गांव में आजादी के अमृत महोत्सव पर बगजी बुग्याल के मणियादियाल ताल पर पहली बार पूर्वी पिंडर रेंज के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण किया।
बगजी बुग्याल स्थिति यह मनोरम तालाब लगभग 35 सौ मीटर की ऊंचाई पर है। लगभग 200 मीटर में फैले इससरोवर में बारहों माह प्राकृतिक रूप से पानी भरा रहता है। इस अवसर पर वनरक्षक राकेश गुसाईं, पंकज पुरोहित, ग्रामीण गोपाल दानू, रणजीत सिंह, केशर राम, देवेंद्र सिंह दानू आदि मौजूद रहे।
-बगजी बुग्याल देवाल चमोली से धन सिंह भंडारी की रिपोर्ट

