February 13, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने किया सम्मानित

   

  स्वतंत्रता दिवस पर तहसील कर्णप्रयाग के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शहीद स्मारक पर उप जिलाधिकारी  संतोष कुमार पांडे तहसीलदार सुधा डोभाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उत्तराधिकारी संगठन जनपद चमोली के अध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल सलाहकार श्री भुवन नौटियाल आदि ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर तहसील कर्णप्रयाग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान पट पर अंकित शेष 12 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान पट्ट का भी लोकार्पण किया गया.

जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल को शाल व माला पहनाकर सम्मान किया श्री तोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए राज्य में जनपद चमोली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है मुख्य सचिव ने राज्य के अन्य जनपदों को भी चमोली को आदर्श मानकर कार्य करना होगा जनपद चमोली में भी तहसील कर्णप्रयाग प्रथम स्थान पर कार्य कर रही है इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी जाती है.

संगठन की ओर से उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार का माल्यार्पण कर एवं साल पहनाकर सर्वोत्तम उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया उप जिलाधिकारी पांडे  ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी ओर से सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे की क्षेत्रीय भ्रमण में हुए जिन भी गांव में जाएं वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आश्रितों को अवश्य मिले और उन्हें विश्वास दिलाए की आपके परिवार ने देश को आजाद कराया राष्ट्र आपके साथ है उनकी व्यक्तिगत पारिवारिक समस्याओं का मौके पर निस्तारण करें कार्यक्रम का संचालन नाजर  मुकेश कुमार ने किया बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व कर्मचारी उपस्थित थे तहसील प्रशासन द्वारा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में सेनानियों की पांच विधवाओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!