August 29, 2025

“ट्रेजेडी किंग” युग का अंत, बस अब…..यादों में…

हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर एक्टर दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिलीप कुमार का निधन 98 साल की उम्र में बुधवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के अस्पताल में हुआ। दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि दिलीप कुमार जी को भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण हर उम्र के लोग उनके फैन रहे। उनका निधन सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है। “

 

पेशावर (पाकिस्तान) में जन्मे  दिलीप कुमार…

11 दिसंबर, 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान) में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था। उन्होंने अपना नाम बदल कर मोहम्मद युसुफ खान से दिलीप कुमार कर दिया था ताकि उन्हे हिन्दी फ़िल्मो में ज्यादा पहचान और सफलता मिले। दिलीप कुमार ने अपने अभिनय के दम पर दुनियां भर के लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। वे भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके है।

सायरा बानो से शादी…

फ़िल्मों से बरसों से दूर होने के बावजूद दिलीप साहब के दुनिया भर लाखों करोड़ों प्रशंसक हैं। उन प्रशंसकों में सबसे ज़्यादा उनका कोई प्रशंसक है तो वो हैं उनकी पत्नी सायरा, जो उनकी बचपन से दीवानी रही हैं। दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से 1966 में शादी की थी। शादी के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो 22 वर्ष की थीं। 1980 में कुछ समय के लिए आसमां से दूसरी शादी भी की थी।

 

दिलीप कुमार की कुछ शानदार फिल्में….

1944 में करीब 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत थी। दिलीप कुमार ने करीब पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में की थीं, और कई फिल्मों को ठुकरा भी दिया था, जिसमें उन्हें वो प्यासा, दीवार में काम नहीं मलाल भी रहा था।  वहीं उनकी यादगार फिल्मों में ‘शहीद’, ‘मेला’, ‘बाबुल’, ‘फुटपाथ’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा-जमुना’, ‘राम और श्याम’, ‘कर्मा’ जैसी कई फिल्में रहीं हैं। दिलीप कुमार आखिरी बार साल 1998 में फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

 

दिलीप कुमार को मिले सम्मान..

दिलीप कुमार को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सम्मान मिला है। उन्हें भारत सरकार द्वारा कई अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। इन अवॉर्ड में पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण जैसे कई और अवॉर्ड शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी दिलीप कुमार को अपने सर्वोच्च नागरिक अवॉर्ड से नवाज़ा था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!