कोरोना की तीसरी लहर के लिए दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय ने कसी कमर।


कोरोना की तीसरी लहर के लिए दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय ने कसी कमर।
दून अस्पताल में जांच, मरीज़ों के इलाज के लिए व्यवस्था दुरुस्त।


प्राचार्य डॉ अशुतोष सयाना के निर्देशन में एमएस डॉ केसी पंत, डिप्टी एमएस डॉ एनएस खत्री, नोडल अधिकारी डॉ अनुराग अग्रवाल समेत सभी एचओडी की अगुआई में डॉक्टर एव स्टाफ कोरोना से जंग में मुस्तेद है। यहां जांच, फ्लू ओपीडी, टीकाकरण, भर्ती के लिए पर्याप्त इंतज़ाम है।
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 400 से अधिक लोगों की आरटी पीसीआर जांच की गई। अभी 4:00 बजे तक दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 250 covishield तथा 115 को वैक्सीन लगाई गई। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आज कोरोनावायरस कुल 28 मरीज भर्ती हैं जिसमें 20 साल से कम के 4 मरीज 20 से 40 साल तक वाले 12 मरीज 40 से 60 साल तक वाले 2 मरीज 60 वर्ष से अधिक वाले 10 मरीज भर्ती है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी में आज कुल 1028 मरीज आए जिसमें 225 मरीज flu ओपीडी में दिखाया।

