December 27, 2024

हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग पर्यटन मेले का रंगारंग शुभारंभ

Colorful inauguration of Himwant Kavi Chandra Kuwar Bartwal Khadi Village Industries Tourism Fair

सात दिवसीय मेले में सांस्कृतिक संध्या,के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन।
विभिन्न विभागों के स्टॉलों से क्षेत्रीय जनता को मिलेगा लाभ।
स्कूली बच्चों व महिलाओं की होगी खास प्रस्तुतियां।

चमोलीः18 वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग व पर्यटन मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि गोदियाल व बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने चन्द्र कुवंर बर्त्वाल के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्कूली बच्चों के द्वारा सरस्वती बंदना के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं व महिला मंगलदलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गणेश गणेश गोदियाल ने कहा कि हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल एक बिरले कवि हुऐ है। जिन्होंने अपनी अल्प आयु मंे हिन्दी साहित्य को अपार साहित्य दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे अवसर मिलने पर मैं यहां की जनता की सेवा करूंगा।
वही बद्रीनाथ विघायक लखपत बुटोला ने क्षेत्रीय जनता से इस मेले में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मेला सभी वर्ग के सभी क्षेत्रवासियों का अपना मेला है जिसमें उनकी उपस्थिति महत्वपूर्ण है।
मेले में बिभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाये गये है। जिनसे क्षेत्रीय जनता को लाभ पंहुच सके।
इस दौरान नगर पंचायत पोखरी की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी,निर्वमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पूर्व प्रधानाचार्य के एस चौधरी,रवि नेगी,विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!