February 16, 2025

कप्तान चन्दन सिंह बिष्ट( से० नि०) चौथी बार बने विलासपुर कांडली पूर्व सैनिक कल्याण समिति के निरविरोध अध्यक्ष ।

   

 

विलासपुर कांडली पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रबन्ध समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर कार्यकारिणी के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुवेदार भुवन चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में समिति के महासचिव कप्तान जगदीश चन्द्र पाण्डे द्वारा दो बार कार्यकारिणी एवं दो बार आम बैठक आहूत की गई।

सभी आम बैठक में सर्व सहमति से कप्तान चन्दन सिंह बिष्ट को निरविरोध चौथी बार प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

० 15 दिसम्बर 2024 को आम बैठक में सर्व प्रथम दो मिनट का मौन द्वारा भाव भिन्नी श्रृद्धांजलि प्रथम अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर किया गया ।तदोपरांत निरविरोध रूप से मनोनित अध्यक्ष महोदय एवं सम्पूर्ण आम बैठक की सहमति से विशाल कार्यकारिणी का गठन किया गया ।जिसमें तीन गुना कार्यकारिणी की नफरी को सर्व सहमति से बढ़ा कर विशाल रूप दे दिया गया ।

तदोपरान्त अध्यक्ष महोदय ने सभी को सैनिको ,पूर्व सैसिको एवं उनके परिवार जनो की समस्या को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ चढ़ कर जनहीत में कार्य करने की आवश्यता पर बल दिया।सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु आगे आने की अति आवश्यकता है।जिस प्रकार विलासपुर कांडली पूर्व सैसिक कल्याण समिति ने अपनी जायज मांग हेतु 15 दिन तक जन्तर मन्तर पर उत्तराखण्ड राज्य के नेतृत्व हेतु भारतिय सैनिकों की उपस्थिति दर्ज कराने का अदभूत उदाहरण दिया ।

कार्यकारिणी के नवीन गठन के शुभ अवसर पर विलासपुर कांडली पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सैकड़ो पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!